एस सी एस टी एक्ट की तरह बने अति पिछड़ा एक्ट : रामबली सिंह चंद्रवंशी




अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ पदयात्रा 2 अक्टूबर से

संपन्न जातियां उठा रही आरक्षण का लाभ

संजय मिश्र,दरभंगा

इंडिया की राजनीति में एस सी (दलित) राजनीति की धमक के बीच अतिपिछड़ा का एक समूह अपने अधिकार के लिए संघर्षरत है. अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तहत ये समूह न्यायोचित आरक्षण की वकालत कर रहा है. राज्य के विभिन्न भागों में बैठकें हो रही हैं.

इसी क्रम में मोर्चा के नेताओं ने शनिवार को दरभंगा में बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया है कि पांच सूत्री मांगों पर जोर देने के लिए पदयात्रा की जाएगी. अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर कर्पूरी ग्राम से पदयात्रा प्रारंभ होगी और 7 अक्टूबर को पटना के मिलर स्कूल में इसका समापन होगा.

बैठक के बाद सर्किट हाउस में प्रेस मीट के दौरान बिहार विधान परिषद के सदस्य रामबली सिंह चंद्रवंशी ने अपनी 5 सूत्री मांगों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि तेली, तमोली, चौरसिया, दांगी और कोयरी जाति को मूल अति पिछड़ा के श्रेणी से हटाया जाए और इन्हें पृथक ग्रुप बनाकर संख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाए.चंद्रवंशी ने चिंता जताई कि अति पिछड़े वर्ग के लोगों पर हिंसक वारदात में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. उन्होंने मांग की है कि इस तरह के अत्याचार को रोकने के लिए एससी एसटी अत्याचार निवारण कानून के तर्ज पर अति पिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाया जाए.

मोर्चा नेता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के संविधान पीठ के दिनांक 11 मई 2010 के नियमन के आलोक में बिहार के स्थानीय निकाय में अति पिछड़ा का आरक्षण 20% से बढ़ाकर 33% किया जाए. चंद्रवंशी ने सुझाया कि बिहार सहित 11 प्रदेशों में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की तरह राष्ट्रीय स्तर पर भी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा का वर्गीकरण होना चाहिए. प्रेस मीट में कहा गया कि अपेक्षाकृत कुछ दर्जन भर संपन्न जातियों को आरक्षण का लाभ मिला. जबकि 95% जातियां वंचित रह गई.कहा गया कि रोहिणी आयोग की सिफारिश सार्वजनिक कर केंद्रीय सेवा में अति पिछड़ों के लिए जनसंख्या के अनुपात में 18% आरक्षण सुनिश्चित किया जाए.

वंचित समाज के विकास के लिए कर्पूरी ठाकुर और अब्दुल कयूम अंसारी के योगदान को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. प्रेस मीट में रामबली सिंह चंद्रवंशी के अलावा हुमायूं अंसारी, संजय कुमार उर्फ पप्पू,अजय कानू, सुरेश निषाद, महेंद्र भारती मौजूद थे.

By pnc

Related Post