गुरुवार को वट सावित्री पूजा के मौके पर सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्यवती होने के लिए वट वृक्ष की पूजा की. सुबह से ही सुहागिन महिलाएं उपवास रहकर एक सौ आठ बार धागा से वट वृक्ष में फेरी लगा कर बांधती हैं और वट वृक्ष के आयु की तरह अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है.
क्या कहा पंडित ए के मिश्रा ने-
पटना सिटी के पटना घाट स्टेशन के पास महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पतिव्रता सावित्री ने अपने पति का प्राण हरने आये यमराज से जिद्द कर वट वृक्ष के नीचे ही अपने पति के प्राण वापस पाने में सफलता पाई थी. उस के बाद आज भी महिलाए व्रत कर वट वृक्ष की पूजा करती है और अपने सुहाग को अमर रखने की कामना करती हैं.
पटना सिटी से अरुण