चक्रवाती तूफान वरदा ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है. तूफान और तेज हवाओं के कारण तटीय इलाकों में जगह-जगह नुकसान हुआ है. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही आंध्र प्रदेश में भी तेज हवाओं से कई जगह कारें और टैंकर पलट गईं और पोल गिर गए. ‘वरदा’ के कारण तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हो रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है और तटरक्षक बल के अलावा सशस्त्र बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
इस तूफान में कई घर तबाह हो गए हैं , टेलीफोन लाइनें टूट गयीं और रेल, सड़क तथा वायु यातायात अवरद्ध हो गया है . चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम में भारी बारिश और तेज हवाएं चली. सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रहीं हवाओं से बड़ी संख्या में कई पेड़ गिर गये, होर्डिंग उड़ गये और खड़ी कारें भी पलट गयीं. निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
देखें वीडियों में