यात्रीगण कृपया ध्यान दें, वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 12 को

पटना और रांची के बीच होगा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन

हाजीपुर।। वंदे भारत ट्रेन को लेकर आखिरकार बड़ी जानकारी सामने आ गई है. कुछ दिन पहले ही वंदे भारत की रेक पटना पहुंची थी और तब से ही यह कयास लग रहे थे कि बहुत जल्द इसका परिचालन शुरू होगा. आखिरकार आज इस बारे में रेलवे की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है.




पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना से रांची के बीच 12.06.2023 को गया और बरकाकाना के रास्ते अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 06.55 बजे खुलकर 08.20 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 08.30 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में रांची से पटना के लिए यह ट्रेन रांची से 14.20 बजे खुलकर 19.00 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 19.10 बजे खुलकर 20.25 बजे पटना पहुंचेगी.

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व संरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक/प्रायोगिक उद्देश्य से किया जाएगा. दिनांक 12.06.2023 को पटना और रांची के मध्य प्रस्तावित वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा. इसलिए रेल प्रशासन द्वारा यह अपील की जाती है कि आम लोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें.

pncb

By dnv md

Related Post