प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश की चौथी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के ऊना होते हुए अंब-अंदौरा तक जाएगी। यह ट्रेन महज दो घंटे 50 मिनट में चंडीगढ़ से दिल्ली तक का सफर पूरा करेगी.
हिमाचल के ऊना जिला से अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी. इस ट्रेन की स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका बहुत लाभ होगा. ये ट्रेन अंब-अंदौरा से एक बजे चलेगी और 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. आनंदपुर साहिब, अंबाला व चंडीगढ़ इसके ठहराव स्टेशन होंगे. देश में बनी ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है.
ये देश में चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये सप्ताह में 6 दिन दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा तक चलेगी. इस दौरान ये ट्रेन दिल्ली से चलकर हरियाणा के अंबाला फिर चंडीगढ़ और हिमाचल के ऊना होते हुए अंब अंदौरा तक जाएगी.
Fare structure of Train 22447 New Delhi – Amb Andaura Vande Bharat Express from New Delhi to Amb Andaura is as under:
- Executive Class – Rs 2045 (with Catering), Rs. 1890 (without catering)
- Chair Car- Rs 1075 (with Catering), Rs 955 (without catering)
Fare structure of Train 22448 Amb Andaura – New Delhi Vande Bharat Express from Amb Andaura to New Delhi is as under:
- Executive Class – Rs 2240 (with Catering), Rs. 1890 (without catering)
- Chair Car- Rs 1240 (with Catering), Rs 955 (without catering)
pncb