कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाल्मीकिनगर के दौनाहा में एक चुनावी सभा मेंं प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कृषि एवं रोजगार में क्षेत्र में मोदी और नीतीश को विफल बताया. राहुल गांधी ने कहा कि दशहरा में अमूमन रावण का पुतला दहन किया जाता रहा है लेकिन मुझे दुःख है की इस बार के दशहरा में पंजाब के किसानों के पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया क्योंकि देश में बड़े उद्योगपतियों में अडानी और अंबानी जैसे लोगों को एनडीए सरकार में तरजीह दी गई है और आम किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है जिससे किसान त्रस्त हैं.
उन्होंने मजदूरों और युवाओं से इस चुनाव में हिसाब चुकता करने का अपील की. लोग पलायन ख़ुशी से नहीं कर रहे हैं इसलिए लोग बाहर जा रहे हैं क्योंकि बिहार को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब महात्मा गांधी दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति इंग्लैंड से लड़ने जा रहे थे तब हरियाणा केरल यूपी नहीं गए गांधी जी चंपारण आए बिहार आए क्योंकि गांधी जी हिन्दुस्तान को समझते थे उन्हें मालूम था कि लड़ाई बिहार से शुरू होगी ये आपकी जगह है चंपारण. आंदोलन और सत्याग्रह की धरती है चंपारण जिसको मैं नमन करता हूं. राहुल गाांधी ने बिहार में बदलाव के लिए महागठबंधन को समर्थन और वोट की अपील की.
वाल्मीकि नगर से परवेज