सोनपुर और वैशाली के बीच मिल गई एक और नई ट्रेन

तीन जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन

सोनपुर और वैशाली, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के बीच एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन




हाजीपुर।। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर और वैशाली, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के मध्य एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर – इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा. गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को सोनपुर से 17.00 बजे खुलकर 19.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में 05521 वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल वैशाली से 21.00 बजे खुलकर 23.00 बजे सोनपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का सोनपुर तथा वैशाली से नियमित परिचालन दिनांक 04.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा.

दिनांक 04.03.2024 से गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर सोनपुर से 12.25 बजे खुलकर 14.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं 05521 वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर वैशाली से 14.25 बजे खुलकर 16.05 बजे सोनपुर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह हाजीपुर, घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो हाल्ट एवं लालगंज पकरी स्टेशनों पर रूकेगी.

दूसरी गाड़ी की बात करें तो गाड़ी सं. 13212/13211 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस है- इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को दानापुर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का नियमित परिचालन दानापुर से दिनांक 05.03.2024 से तथा जोगबनी से दिनांक 06.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा. दिनांक 05.03.2024 से गाड़ी सं. 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस दानापुर से 06.10 बजे खुलकर 15.45 बजे जोगबनी पहुंचेगी. इसी तरह दिनांक 06.03.2024 से गाड़ी सं 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस जोगबनी से 05.00 बजे खुलकर 15.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोगरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

वहीं तीसरी गाड़ी सं. 13214/13213 सहरसा-जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस है- इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 05560 सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा. गाड़ी सं. 05560 सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को सहरसा से 17.00 बजे खुलकर 22.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

इस ट्रेन का सहरसा एवं जोगबनी से नियमित परिचालन दिनांक 05.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा. दिनांक 05.03.2024 से गाड़ी सं 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस जोगबनी से 16.30 बजे खुलकर 21.30 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे इन तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

pncb

By dnv md

Related Post