वैशाली से जुड़ा दानापुर, जानिए क्या है कनेक्शन!

पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते
दानापुर और वैशाली के मध्य मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर: 05.10.2024




पटना।। पटना और वैशाली के लोगों के लिए बड़ी खबर है. पहली बार वैशाली और पटना रेल नेटवर्क से जुड़ने वाले हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने पटना नाउ को बताया कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते दानापुर और वैशाली के मध्य दिनांक 07.10.2024 से 31.12.2024 तक एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03306/03305 का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 03231/03232 राजगीर-दानापुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल के रेक द्वारा किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि गाड़ी सं. 03306 दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 07.10.2024 से 31.12.2024 प्रतिदिन दानापुर से 10.15 बजे खुलकर 10.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.46 बजे दीघाब्रिज हाल्ट, 11.00 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 11.12 बजे सोनपुर, 11.25 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे घोसवर, 11.52 बजे हरौली फतेहपुर, 12.04 बजे घटारो हाल्ट एवं 12.12 बजे लालगंज रूकते हुए 13.00 बजे वैशाली पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी सं. 03305 वैशाली-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 07.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन 13.15 बजे वैशाली से खुलकर 13.32 बजे लालगंज, 13.40 बजे घटारो हाल्ट, 13.52 बजे हरौली फतेहपुर, 14.04 बजे घोसवर, 14.15 बजे हाजीपुर, 14.30 बजे सोनपुर, 15.15 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 15.27 बजे दीघाब्रिज हाल्ट, 15.50 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 16.40 बजे दानापुर पहुंचेगी .

pncb

Related Post