ब्लैक संडे: सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों पर चढ़ गया ट्रक आठ की मौत

By dnv md Nov 20, 2022 #Vaishali accident

वैशाली में रविवार का दिन ब्लैक संडे साबित हुआ है. एक तरफ जहां सोनपुर में झूला टूटने से 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं देर शाम देसरी थाना के नयागंज 28 टोला में सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों पर ट्रक चढ़ गया. इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से अधिकतर बच्चे हैं. जानकारी के मुताबिक महनार मोहद्दीनगर स्टेट हाइवे पर बड़ी संख्या में लोग भुइयां बाबा की पूजा के लिए जुटे थे. कई घायलों की हालत गंभीर है.

वैशाली में हुई भीषण सड़क दुर्घटना से मुख्यमंत्री मर्माहत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा कई बच्चों को कुचलने की घटना से काफी मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस भीषण दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है.

पूरी खबर यहाँ पढ़े

बिहार में नशे में 30 को कुचला,8 की मौके पर मौत,6 बच्चे शामिल

सभी पेड़ के नीचे पूजा कर रहे थे

पेड़ नहीं होता तो 50 से ज्यादा लोगों की मौत होती

पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया

मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मदद देने का ऐलान

नीतीश देंगे मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए की मदद

जिस राज्य में शराबबंदी है उसी राज्य में नशे में धुत एक ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचल दिया. इसमें 8 की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 6 बच्चे हैं. ये सभी लोग पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर पूजा कर रहे थे. तभी 120 की रफ्तार में एक ट्रक आया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया. हादसा रविवार रात करीब 9 बजे सुल्तानपुर गांव के पास हुआ. मरने वालों में सभी की उम्र 20 साल से कम है. हादसे के बाद गैस कटर से ट्रक को काटकर मृतकों को निकाला गया. ज्यादातर बच्चे ट्रक और पेड़ के बीच में फंसे थे. ग्रामीण ने बताया कि घटना स्थल पर सड़क किनारे ही देवस्थल है.जहाँ 50-60 साल से वहां पूजा हो रही है. नेवतन की पूजा लगभग पूरी हो चुकी थी. सब अपने-अपने घर लौटने वाले थे कि तभी हाजीपुर से महनार की तरफ जा रहा अनियंत्रित ट्रक लोगों को कुचलता चला गया. इसके बाद वो पीपल के पेड़ में टकरा गया. अनुज के मुताबिक, अगर ट्रक पेड़ में नहीं टकराता तो कम से कम 50 से ज्यादा लोगों की मौत होती.

हादसे में 8 साल की अनुष्का की भी मौत हो गई. अनुष्का के दादा राजकुमार ने बताया कि बाबा भुइयां की पूजा से पहले नेउतन का कार्यक्रम चल रहा था. सड़क के किनारे ही पीपल के पेड़ के पास गांव के लोग डाली लेकर खड़े थे. इसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी शामिल थीं. 5.30 बजे पूजा शुरू हुई. 9 बजे लगभग ये समाप्त होने वाली थी. तभी ट्रक आया और यहां खड़े लोगों को कुचल दिया. . मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया. घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर शोक जताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया. साथ ही घायलों के इलाज के निर्देश दिए.

PNCDESK

By dnv md

Related Post