पटना।। सुप्रसिद्ध लेखिका प्रो. डाॅ. उषाकिरण खान का पटना की एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 82 साल की थीं. हिंदी और मैथिली साहित्य में लंबे समय से उपन्यासों-कथाओं-नाटकों के जरिए उल्लेखनीय योगदान करती आ रहीं उषाकिरण खान को पद्मश्री समेत कई सम्मान/पुरस्कार मिले.
मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ० उषा किरण खान के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. डॉ उषा किरण खान प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखिका थीं. उन्होंने हिन्दी एवं मैथिली साहित्य में कई उपन्यासों, कथाओं की रचना की थी. डॉ उषा किरण खान को पद्मश्री तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. डॉ उषा किरण खान के निधन से हिन्दी एवं मैथिली साहित्य जगत् को अपूरणीय क्षति हुयी है.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
pncb