विशेष राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन
पुलिस ने राज्यपाल भवन मार्च को रोका
राजधानी पटना में सोमवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल और लाठीचार्ज किया. जाप प्रमुख पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने गिरफ्तारी भी दी. बिहार के लिए विशेष राज्य की मांग, राज्य की कानून व्यवस्था, बालू माफिया, महिलाओं की सुरक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च निकाला. गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पर जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा तो वो उग्र हो उठे. स्थिति को नियंत्रत्रण करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और लाठीचार्ज करना पड़ा.
कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज से गुस्साए पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जितनी पुलिस आज हमें रोकने के लिए लगाई गई थी, इतनी पुलिस अगर बालू माफियाओं और जमीन माफियाओं पर लगाई जाती, तो बिहार में अपराध पर लगाम लग जाता. हमारी शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज बिहार सरकार की बर्बर मानसिकता को दर्शाता है. जाप प्रमुख ने आगे कहा कि बालू माफिया जमीन माफियाओं को संरक्षण देने वाली बिहार सरकार के सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जाप का एक एक कार्यकर्ता कानून का पालन करता हूं. हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज कर राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया. यह अलोकतांत्रिक और गैरकानूनी है.
PNCDESK