ऊर्जा मंत्री के रडार पर गलत बिलिंग करने वाले ठेकेदार

ऊर्जा मंत्री का अधिकारियों को निर्देश – किसानों के बिजली कनेक्शन में तेजी लाएं

काली सूची की लिस्ट में डाले जाएंगे गलत बिलिंग करने वाले




आरा,29 मार्च. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह के रडार पर हैं गलत बिलिग करने वाले वे सभी जो उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को काली सूची में डाला जाएगा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने मंगलवार को बिहार में बिजली से जुड़ी जन समस्याओं पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस व अन्य अधिकारियों के साथ नई दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र में बिहार की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

केंद्रीय मंत्री के आरा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बताई गई समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा हुई. उन्होंने अधिकारियों से किसानों को बिजली कनेक्शन देने में तेजी लाने के लिए कहा.

साथ ही, राज्य में बिजली आपूर्ति में आ रही रुकावटों को दूर करने तथा जर्जर तारों और ट्रांसफॉर्मरों को बदलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सामान्य बिजली आपूर्ति व प्रीपेड मीटर को लगाने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अतिरिक्त धन, मांग के अनुरूप मुहैया कराया जाएगा. बिजली बिल में आ रही शिकायतों को दूर करने के लिए जन अदालत लगाने व प्रीपेड मीटर को तेजी के साथ लगाने के लिए भी कहा. कहा कि जो भी ठेकेदार गलत बिलिंग कर रहे हैं उन पर जुर्माना लगेगा और उन्हें काली सूची में डाल दिया जाएगा.

आरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Post