‘उर्दू जुबान पूरी दुनिया को प्रेम का पैगाम देती है’

By Amit Verma Mar 21, 2017
विश्व उर्दू सम्मेलन में बोले राज्यपाल रामनाथ कोविन्द
‘उर्दू एक भाषा मात्र नहीं, बल्कि इसमें हमारी पूरी तहजीब बसी हुई है’

समाज में अदब की बहुत अहमियत है. खास तौर से उर्दू अदब को चार चाँद लगाने में किसी एक मजहब के लेखकों का योगदान नहीं, बल्कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख सबने अपने लेखन से उर्दू को समृद्ध किया है. उर्दू जुबान पूरी दुनियाँ को प्रेम का पैगाम देती है. उर्दू एक भाषा मात्र नहीं, बल्कि इसमें हमारी पूरी तहजीब बसी हुई है. इस भाषा को जहाँ इस मुल्क के लेखकों ने समृद्ध किया है, वहीं दूसरे मुल्कां में रह रहे उर्दू-लेखकों एवं शायरों के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वे मुल्क से बाहर रहते हुए भी, अपनी उर्दू भाषा से प्रेम करते हैं और अपने लेखन से इसे विकसित करने में एक अहम भूमिका निभाते हैं.’’ -उक्त उद्गार, महामहिम राज्यपाल राम नाथ कोविन्द ने बिहार उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित ‘विश्व उर्दू सम्मेलन’ का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये.




राज्यपाल ने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में उर्दू विभाग कार्यरत हैं, जिनमें अच्छे शिक्षकों के अलावा मेहनती बच्चे-बच्चियाँ भी हैं. हम यह आशा करते हैं कि सभी शिक्षक, उर्दू पढ़ने वाले बच्चां का एक ऐसा समूह तैयार करेंगे, जो आगे चलकर उर्दू जुबान-व-अदब के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान करेंगे.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ॰ अब्दुल गफूर ने कहा कि उर्दू के जरिये शिक्षा देनेवाली संस्थाओं को सुदृढ़ीकृत किये जाने की जरूरत है. कार्यक्रम में उर्दू भाषा प्रोन्नयन की राष्ट्रीय परिषद् के निदेशक प्रो॰ इरतजा करीम ने कहा कि उर्दू भाषियों को उर्दू की तरक्की के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए. कनाडा से आये शायर श्री जावेद दानिश ने भी उद्घाटन-सत्र में अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में स्वागत-भाषण बिहार उर्दू अकादमी के सचिव श्री मुश्ताक अहमद नूरी ने एवं धन्यवाद-ज्ञापन मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना के पूर्व कुलपति प्रो॰ एजाज अली अरशद ने किया.

Related Post