2017 के निशुल्क IAS कोचिंग बैच के लिए आवेदन आमंत्रित
डॉ रणजीत कुमार सिंह (आईएएस) और डॉ आनन्द राज ( भूगोल विद) द्वारा संचालित Mission 50 IAS Sansthan के पटना नया टोला branch के 8 वें बैच के लिए निशुल्क कोचिंग शिक्षा हेतु Target IAS (PT) batch 2017 के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता . इसकी परीक्षा 13 नवम्बर को होगी. आवेदन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर है. 2010 में स्थापित मिशन 50 संस्थान में प्रतिवर्ष 50 छात्रों को निशुल्क पढ़ाया जाता है. इसका मार्गदर्शन अधिकारीगण करते हैं. इस बैच से सफलता प्राप्ति का दर 56% है। चयन का आधार 150 अंकों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार है. 100 अंकों की लिखित परीक्षा बहुवैकल्पिक होगी इसमें प्रश्न विगत 5 वर्षो का यूपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और समसामयिकी से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा संस्थान के चारो संस्थान में सम्पादित होगा।
संस्थान के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी नील कमलेश के अनुसार ये बैच 31 मई 2017 तक चलेगा। इसमें सभी लोग भाग ले सकते है। कुल सीट 50 है जिसमे 20 women के लिए researve है। कुल सीटो में आवश्यकतानुसार प्रबंधन के निर्देशानुसार seats number 100 भी हो सकता है।
वर्तमान में संस्थान BPSC के पीटी परीक्षा के लिए टेस्ट सीरीज का भी आयोजन कर रहा है।