यूपीएससी की सिविल सर्विसेज (प्रा) परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न

By pnc Oct 10, 2021 #sanjay agrawal #Upsc pre 2021

यूपीएससी की सिविल सर्विसेज (प्रा) परीक्षा का हुआ स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त आयोजन
प्रथम पाली में 20569 परीक्षार्थी
द्वितीय पाली में 20387 परीक्षार्थी

प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा एवं जेडी विमेंस कॉलेज सहित कई केंद्र का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा




सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत दंडाधिकारी ,पुलिस प्राधिकारी एवं पुलिस बल रहे तैनात
नियंत्रण कक्ष से हुई सतत एवं प्रभावी निगरानी
डीएम /एसएसपी द्वारा परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई लगातार मॉनिटरिंग
एसडीओ/ एसडीपीओ ने भी केंद्रों का लिया जायजा

निरीक्षण करते आयुक्त संजय अग्रवाल

पटना: संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा संचालित सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु विभिन्न केंद्रों का भ्रमण किया. इस क्रम में आयुक्त ने केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा तथा जेडी विमेंस कॉलेज सहित कई केंद्रों पर जाकर आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप परीक्षा के संचालन का निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा की स्वच्छता, परीक्षार्थियों की उपस्थिति सहित कई अन्य पहलू की स्थिति का अवलोकन किया.

सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप पटना के 89 केंद्रों पर आज दो पाली में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस परीक्षा में प्रथम पाली में 20569 तथा द्वितीय पाली में 20387 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.

यूपीएससी द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था की गई थी। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे तथा नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी की गई। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भी परीक्षा पर नजर बनाए रखे तथा लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा केंद्रों पर भ्रमणशील होकर स्थिति का जायजा लेते रहे.

PNCDESK

By pnc

Related Post