उत्तरप्रदेश में आज 14 साल बाद एक बार फिर बीजेपी का सत्ताग्रहण हो रहा है. 312 सदस्यों के सॉलिड स्ट्रेंथ के साथ योगी आदित्यनाथ जहां मुख्यमंत्री बनेंगे वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत 46 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. लखनऊ के स्मृति उपवन दोपहर 2.15 बजे शपथग्रहण शुरू होगा.
योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें मुख्यमंत्री होंगे.
संभावित चेहरे
कैबिनेट मंत्री-
चेतन चौहान, रमापति शास्त्री, मुकुट बिहारी, राजेंद्र प्रताप सिंह, रीता बहुगुना जोशी, आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक , सुरेश खन्ना, धरमपाल सिंह, राजेश अग्रवाल, सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी, स्वामी प्रसाद मौर्या, सूर्य प्रताप शाही, दारा सिंह चौहान, मोती सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, ओम प्रकाश राजभर, एसपी सिंह बघेल, श्रीकांत शर्मा, लक्ष्मी नारायण चौधरी, अनुपमा जायसवाल, महेंद्र सिंह.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
स्वाति सिंह, स्वतंत्रदेव सिंह, भूपेंद्र चौधरी,धरम सिंह सैनी, सुरेश राणा, अनिल राजभर
राज्यमंत्री
उपेंद्र तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह, मन्नू कोरी,अर्चना पांडेय, गिरीश यादव, जयकुमार,सुरेश पासी,संदीप सिंह, बलदेव औलख, गुलाबो देवी,अतुल गर्ग,रणवेंद्र प्रताप सिंह, मोहसिन रजा, जय प्रकाश निषाद, संगीता बलवंत, नीलकंठ तिवारी
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ कई कैबिनेट मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी भाग लेंगे.