UP में अब ‘योगी’ राज

By Amit Verma Mar 18, 2017

गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. आज लखनऊ में BJP विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. वे कल लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 2.15 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.




कट्टर हिंदूवादी की छवि रखनेवाले आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से 1998 से लेकर 2014 तक लगातार 5 बार सांसद चुने गए हैं. योगी का जन्म उत्तराखण्ड के पौढ़ी गढ़वाल में 5 जून सन् 1972 को हुआ. आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं. वह हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं, जो कि हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है.योगी आदित्यनाथ का वास्तविक नाम अजय सिंह है. आदित्यनाथ बारहवीं लोक सभा (1998-99) के सबसे युवा सांसद थे.

विधायक दल की बैठक के बाद क्या कहा वेंकैेया नायडू ने-

उस समय उनकी उम्र महज 26 वर्ष थी. उन्होंने गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित से बी.एस.सी किया है. रविवार को योगी आदित्यनाथ के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य यूपी के डिप्टी सीएम बनेंगे.

Related Post