अखिलेश के चुनाव प्रचार का कमान संभालते है स्टीव
स्टीव जॉर्डिंग के मेल से हुआ खुलासा
सब सोची समझी राजनीति
जनता को उल्लू बनाने का पैंतरा
सबकी निगाह है आज उत्तर प्रदेश पर है क्योंकि वहां नया खेल चल रहा है खेल ब्रांड प्रोमोशन का है यह खेल खेल रहे है स्टीव जॉर्डिंग जो समाजवादी पार्टी के चुनावी कैम्पेन में अमेरिका में बैठ कर काम कर रहे हैं .कल उनके एक मेल आने के बाद से ही समाजवादी पार्टी में घमासान शुरू हो गया है .अखिलेश और रामगोपाल सस्पेंड कर दिए गए .हम आपको बताते है की कल दोपहर २ बजे के कीब एक मेल अखिलेश और मुलायम सिंह को आया और शुरू हो गया नाटक जो अभी तक चल रहा है . स्टीव जार्डिंग हावर्ड में पॉलिटिकल सांइस और पब्लिक पॉलिसी के सीनियर प्रोफेसर हैं. वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिलरी क्लिंटन और अल गोरे के लिए चुनाव प्रचार का काम संभाल चुके हैं.अगस्त में अखिलेश ने अपनी चुनावी कैंपेन में मदद देने के लिए स्टीव जॉर्डिंग को अमेरिका से बुलाया था. जार्डिंग को अखिलेश के सबसे करीबियों में एक माना जाता है. उनके मेल के आने के बाद विरोधियों की ताकत का अंदाजा लगाने और पार्टी के अन्दर के लोगों की बगावत को शांत करने के लिए ही ये गेम प्लान किया गया है .ध्यान से पढ़िए इस समाजवादी पार्टी के निशान वाले इस मेल को …