UP में मुरादाबाद के खतौली में ट्रेन हादसे में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 100 लोग घायल हैं. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस खतौली के पास बेपटरी हो गई. उस वक्त ट्रेन की स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा थी. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हुई. दरअसल ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था लेकिन इसकी जानकारी ड्राइवर को नहीं दी गई थी. जिसके कारण ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए.
खतौली स्टेशन मास्टर प्रकाश चन्द्र ने कहा कि उन्हें पटरी की मरम्मत की कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि यहां कई दिनों से ट्रैक मेंटेनेंस का काम चल रहा था. मौके से भी ट्रैक मरम्मत से जुड़े सामान मिले हैं. जाहिर तौर पर इतनी बड़ी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यूपी एटीएस इस हादसे की जांच शुरू कर चुकी है जिसमें आतंकी हाथ की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच किया जा रहा है. रेलवे ने सभी मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रू का मुआवजा देने की घोषणा की है वहीं गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार की राशि मिलेगी.