छात्र चुनाव की तिथि घोषित, 11 फरवरी को नामांकन और 18 फरवरी को होगा चुनाव
विवि ने डॉ पारस राय को बनाया मुख्य चुनाव आयुक्त
आरा,25 जनवरी. कई वर्षों से छात्र संघ चुनाव के लिए मांग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है इस बार राज भवन ने छात्र संघ चुनाव के लिए हरी झंडी दे दी है. राजभवन के मिले निर्देश के बाद VKSU ने चुनाव तिथि की घोषणा कर दी है.
विवि द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम
नामांकन – 11 फरवरी
नामांकन पत्रों का सत्यापन- 12 फरवरी
चुनाव – 18 फरवरी
मतगणना – 19 फरवरी
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) ने छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ पारस राय को छात्र संघ चुनाव का मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया है. छात्र संघ चुनाव विश्वविद्यालय में उन्हीं के जिम्मे सौंपा है. इस संदर्भ में विवि ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की. मिली जानकारी के अनुसार मतदाता सुची का प्रारूप 1फरवरी एवं अंतिम सूची 3 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी. 11 फरवरी नामांकन के लिए तिथि घोषित की गई है. 12 फरवरी को नामांकन पत्रों का सत्यापन होगा 13 फरवरी तक नाम वापसी और प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी और 18 फरवरी को चुनाव होंगे. 19 फरवरी को मतगणना होगी. प्रत्येक अंगीभूत कॉलेजों में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव,संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव होंगे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट