99.7 फीसदी वयस्क आबादी को आधार नंबर जारी
हर साल जन्म लेते हैं 2 से 2.5 करोड़ बच्चे
जन्म के बाद मिल जाएगा बच्चे का यूनिक आईडी
अस्पतालों को मिलेगी आधार एनरोलमेंट की सुविधा
अब बच्चों के जन्म के साथ ही आधार कार्ड बन जाएगा.भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जल्द ही अब अस्पताल में जन्में नवजात शिशुओं को आधार कार्ड उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए जल्द ही अस्पतालों को आधार एनरोलमेंट की सुविधा दी जाएगी जिससे हाथों हाथ नवजात का आधार कार्ड बना देंगे.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सौरभ गर्ग ने मीडिया में कहा, ‘यूआईडीएआई नवजात शिशुओं को आधार नंबर देने के लिए बर्थ रजिस्ट्रार के साथ टाइअप करने की कोशिश कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘देश में अभी तक 99.7 फीसदी वयस्क आबादी को आधार नंबर जारी किया जा चुका है. इसके लिए करीब 131 करोड़ आबादी को एनरोल किया गया है और अब हमारा प्रयास नवजात शिशुओं के नामांकन करने का है।’ इसके लिए काम चल रहे हैं. देश में हर साल 2 से 2.5 करोड़ बच्चे जन्म लेते हैं. हम उन्हें आधार में एनरोल करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के समय एक तस्वीर क्लिक करके उसके आधार पर आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. यूआईडीएआई के सीईओ ने बताया, ‘हम पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक्स नहीं लेते हैं, लेकिन इसे उसके माता-पिता में से किसी एक के साथ या तो माता या पिता के साथ लिंक करते हैं और पांच साल की उम्र के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक्स लिया जायेगा ।’ गर्ग ने कहा कि वैसे लोग जिनका आधार कार्ड नहीं बना है उन्हें विशेष अभियान चला कर जोड़ने का काम चल रहा है.
PNCDESK #deshkikhabar