पति ने बन्द कराया ट्यूशन तो शिक्षक ने फ़ोटो का बनाया MMS और करने लगा ब्लैकमेल
महिला को ब्लैकमेल करने वाले के घर पहुंची पटना पुलिस
पटना महिला थाना पुलिस छापेमारी में खाली हाथ वापस लौटी
सरैयां(भोजपुर),23 फरवरी. बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव में ब्लैक मेलिंग और रंगदारी के एक मामले में पटना महिला थाना पुलिस और बड़हरा थाना पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में छापेमारी हुई, जिसमे आरोपी फरार रहा. आरोपी के फरार रहने के कारण पटना महिला थाना पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. बताया जाता है कि बड़हरा थाना के फुहां निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह पटना में रहकर पढ़ाई करता था और पार्ट टाइम ट्यूशन भी पढ़ाता था. जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला के एक विवाहित महिला को युवक ट्यूशन पढ़ाता था.
पटना पुलिस के अनुसार युवक अभिषेक महिला को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान चोरी छुपे उसकी तस्वीरें खींच लिया करता था.फिर बाद में उन तस्वीरों के सहारे आरोपी युवक अभिषेक उस तस्वीर के सहारे महिला को ब्लैकमेलिंग करने लगा. जब महिला ने अपने पति को इस बात की जानकारी दिया तो उसके पति ने अभिषेक को ट्यूशन पढ़ाने से तुरंत मना कर दिया. उसके बाद अभिषेक ने उक्त महिला के फोटो का MMS बनाकर पैसे का मांग करने लगा. तंग आकर महिला पूनम देवी के पति अशोक मिश्रा ने पटना महिला थाना में रंगदारी और ब्लैकमेलिंग करने का एक मामला दर्ज कराया. जिसको लेकर पटना महिला थाना पुलिस और बड़हरा थाना पुलिस ने फुहां गांव में संयुक्त रुप से छापेमारी की. लेकिन फुहां गांव निवासी आरोपी युवक फरार था, जिससे पटना महिला थाना पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
बड़हरा से राकेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट