Breaking

आरा में बालू लदे ट्रैक्टर ने दो शिक्षकों को रौंदा

दोनों शिक्षक एक ही विद्यालय में थे कार्यरत

खबर आरा से है जहां उदवंतनगर के इकौना में एक बाइक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे बाइक सवार दोनों सरकारी शिक्षकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है . बताया जा रहा है कि राकेश कुमार दिवाकर जो शिक्षक के साथ साथ रंगकर्मी और चित्रकार भी थे अपने मित्र और सहयोगी शिक्षक राजेश कुमार के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई है.




इस घटना के बाद आरा सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिले के वरिष्ठ पत्रकार शमशाद प्रेम ने बताया कि राकेश कुमार दिवाकर एक अच्छे चित्रकार के साथ एक अच्छे इंसान भी थे ,भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा से जुड़े लोगों ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है.

चित्रकार राकेश कुमार दिवाकर

#चित्रकार, रंगकर्मी जसम के राष्ट्रीय पार्षद राकेश दिवाकर और सहकर्मी शिक्षक राजेश पवना हाईस्कूल में कार्यरत थे. स्कूल-जाने के क्रम में एकौना वस्तुविहार के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

आरा से ओपी पाण्डेय

By pnc

Related Post