एक देसी कट्टा दो कारतूस बरामद
फुलवारी शरीफ,(अजीत). रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो युवक को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह पूरा मामला पटना के राम कृष्णा नगर थाना इलाके के आईएसबीटी बस टर्मिनल के यात्रियों से जुड़ा है। जहाँ घात लगाकर यात्रियों के सामने को कट्टे और चाकू के बल पर लूटपाट करने वाले 2 बाइक सवार अपराधियों को पुलिस की गस्ती टीम ने वाहन जाँच के दौरान भागने के क्रम में पकड़ा है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए राम कृष्णा नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि वरिये पुलिस अधीक्षक और पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके में वाहनों की चेकिंग अभियान की जा रही थी।
जिस दौरान पुलिस को देख बाइक सवार अपराधी भागने लगे संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर अपराधियों को धर दबोचा है। पकड़ में आये अपराधियों में विकाश पांडेय वैशाली निवासी और रवि उर्फ़ रोहित कुमार आलमगंज निवासी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू और एक घटना कारित करने वाले बाइक को बरामद किया है। बता दे की गिरफ्तार अपराधी पहले भी आलमगंज और मद्य निषेध की करवाई में जेल जा चुके है वहीं। थानाप्रभारी जहांगीर आलम कि मानें तो इलाके के आईएसबीटी बस टर्मिनल के यात्रियों से मोबाईल और रुपयों के लूट की खबर के बाद अपराधियों पर पैनी निगाह पुलिस की बानी हुई थी। थाना अध्यक्ष रामकृष्ण नगर ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक को 100 बार देखा गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ा तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देसी पिस्तौल दो जिंदा गोली एक बड़ा चाकू दो मोबाइल मिला पूछताछ के क्रम में दोनों युवक ने एक ने अपना नाम विकास पांडे अगम कुआं दूसरे ने रवि कुमार थाना आलमगंज बताया थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे तभी पकड़े गए गिरफ्तार पहले भी अपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं