अब फ्री नहीं होगा टि्वटर,देने होंगे पैसे

एलन मस्क टि्वटर को बनाने चाहते हैं पारदर्शी

टि्वटर पर एक नया फीचर ‘ट्विटर सर्कल’




बिजनेस इस्तेमाल/ सरकारी यूजर्स को देना होगा पैसा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि ट्विटर पर बिजनेस और गवर्नमेंट यूजर्स को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बने रहने के लिए थोड़ा सा शुल्क देना पड़ सकता है. मस्क ने एक पोस्ट के जरिए इस बात का एलान किया. उन्होंने लिखा कि ट्विटर हमेशा आम यूजर्स के लिए मुफ्त रहेगा, लेकिन बिजनेस इस्तेमाल/ सरकारी यूजर्स को शायद थोड़ा सा शुल्क देना होगा. मस्क ने कहा था कि वह नई सुविधाओं के साथ प्रोडक्ट को बढ़ाकर ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं.

इससे पहले न्यूयॉर्क में वार्षिक मेट गाला में इस हफ्ते, मस्क ने कहा कि वह ट्विटर को इस बारे में पारदर्शी बनाएंगे कि कैसे ट्वीट्स को बढ़ावा दिया जाता है या डिमोट किया जाता है. मस्क लंबे समय से मंच पर फ्री स्पीच की वकालत कर रहे थे, कई लोगों के लिए आशंका पैदा कर रहे थे क्योंकि उन्हें डर था कि साइट को नियमों के बिना छोड़ दिया जाएगा. अरबपति ने पहले कहा था कि ट्विटर को राजनीतिक रूप से न्यूट्रल रहना चाहिए अगर वह जनता का विश्वास जीतना चाहता है तो.

ट्विटर एक ‘ट्विटर सर्कल’ नाम की नई सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है. जहां यूजर्स 150 लोगों का एक छोटा ग्रुप चुन सकते हैं, जिनके साथ वे अपने ट्वीट साझा करना चाहते हैं. नया ट्विटर फीचर इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स फीचर के समान है, जो दर्शकों को उनकी स्टोरीज के लिए सलेक्शन करने की अनुमति देता है. ट्विटर ने मंगलवार को इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि कुछ ट्वीट सभी के लिए होते हैं और अन्य सिर्फ उन लोगों के लिए होते हैं जिन्हें आपने चुना है.

PNCDESK

By pnc

Related Post