‘लाखों शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ खेल कर रही सरकार’

By dnv md Apr 10, 2023 #Tsunss

बिहार शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण संघ भी सामने आ गए हैं. TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) बिहार ने कहा है कि महागठबंधन सरकार बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों एवं लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ खेल कर रही है जो हमें कतई मंजूर नही है. TSUNSS के प्रवक्ता अश्विनी पांडे ने कहा कि सड़क से लेकर सदन एवं न्यायालय तक इस नियमावली का पुरजोर विरोध होगा.

अश्विनी पांडे

संघ के प्रवक्ता अश्विनी पांडे ने कहा कि राजद के मेनिफेस्टो में शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह सेवा शर्त, समान काम समान वेतन और राज्य कर्मी का दर्जा देने का वादा किया गया था. हम इन तीनों वादों को हूबहू रूप में लागू करने की मांग कर रहे हैं. इससे कम हमें कतई मंजूर नहीं है. अश्विनी पांडे ने कहा कि वर्तमान में डेढ़ से दो लाख शिक्षक अभ्यर्थी लंबे समय से शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे हैं. उनके साथ परीक्षा पद्धति लागू कर सरकार ने धोखा देने का काम किया है जो बिल्कुल मंजूर नहीं है. भविष्य में सरकार ऐसी रणनीति बनाए इसमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन फिलहाल पुराने तरीके से ही बिना परीक्षा लिए बहाली होनी चाहिए.




pncb

By dnv md

Related Post