कोइलवर/भोजपुर । राज्य सरकार की नयी बालू पत्थर नीति के खिलाफ ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने आज कोइलवर पुल के पूर्वी छोर के तरफ सड़क पर आगजनी कर पूरी तरह जाम कर दिया. इस दौरान पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई.
सुबह से ही बालू मजदूरों और ट्रक मालिकों के साथ-साथ ट्रक चालकों ने पुल के पूर्वी छोर परेव के पास बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कोईलवर पुल को जाम कर दिया. इस जाम से आरा-पटना मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. हालांकि चार पहिए व छोटी वाहनों के लिए आवागमन चालू रहा. आक्रोशित लोगों ने पुल पर टायर जलाकर जमकर हंगामा कर बवाल काटा. साथ ही बालू नीति के विरोध में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और खनन विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक का पुल पर पुतला रखकर सरकार विरोधी नारा लगाए. जाम में कई एंबुलेंस और वीआईपी भी लंबे समय तक फंसे रहे. हालांकि बाद में एंबुलेंस व छोटी वाहनों को जाने दिया गया. इस दौरान पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. बड़े वाहन शाम के करीब पांच बजे तक जाम में फंसे रहे. ट्रक मालिकों का कहना था कि सरकार ने जो बालू ढ़ोने का रेट तय किया है इससे चालक का भी खर्चा नहीं निकल रहा है और ना ही ट्रक की किस्त भरा पा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार जब तक मांग नहीं मानती उनका विरोध अनिश्चित काल तक जारी रहेगा. भारी वाहनों के जाम होने को लेकर आरा-पटना व आरा-कोइलवर-छपरा सड़क पर भी ट्रकों की लंबी कतार लग गई. सड़कों पर सरकारी जमीन के अतिक्रमण से सिकुड़ी सड़कों के किनारे खड़ी बड़ी वाहनों से आम राहगीर व यात्री परेशान दिखे. जाम के क्रम में पुल पर तैनात पुलिस बल आरा की ओर जा रही वाहनों की दिशा बदल छोटी वाहनों को कुल्हड़िया व चांदी के रास्ते भेजा. यातायात बाधित होने को लेकर कोईलवर व बिहटा पुलिस पुल पर मुस्तैद दिखी.
(कोइलवर से पटना नाऊ के लिए आमोद कुमार)