ट्रिपल मर्डर का आरोपी हंगामे के बाद धराया

थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को SP ने किया निलंबित




आरा,13 सितंबर. भोजपुर में ट्रिपल मर्डर के आरोपी हत्यारे के थाना से भागने की खबर के बाद बुधवार को सनसनी मच गयी. पोस्टमार्टम के लिए आये शवों के पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शव के साथ जब भोजपुर समाहरणालय के समक्ष रोड जाम कर न्याय की गुहार लगाई तो आम जनों का भी साथ मिला और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को भोजपुर SP प्रमोद कुमार ने तत्काल निलंबित कर दिया.

गिरफ्तार लल्लू यादव के थाने से फरार होने के मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि बुधवार को सदर अस्पताल में शवों के पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित स्वजन महिला और दोनों बच्चों का शव लेकर समाहरणालय के समीप पहुंच गए और थाने से फरार आरोपी हत्यारे के मामले में दोषी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर रमना मैदान-आरा कोर्ट रोड को जाम कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने पहुंच कर समझाने की कोशिश की लेकिन मृतक के परिवार वाले हत्यारे पति को पुनः गिरफ्तार करने और लापहरवाह पुलिस अफसरों पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते रहे. आखिरकार इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने सड़क जाम और हंगामे के बाद घोर लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में कार्रवाई करते हुए अजीमाबाद के थानाध्यक्ष मो. नसीम खान, ओडी पदाधिकारी प्रशिक्षु दारोगा राजू कुमार तथा चौकीदार महेन्द्र राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

मंगलवार को पति ने दिया था ट्रिपल मर्डर को अंजाम

भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की टोला गांव में मंगलवार की रात अपनी पत्नी और दो बच्चों की खंती से गर्दन काटकर हत्या लल्लू यादव नामक युवक ने कर दी. मृतकों में लल्लू यादव की 35 वर्षीय पत्नी सीमा देवी, आठ वर्षीय पुत्री सोम्या कुमारी एवं महज 10 माह का पुत्र दिदवंत कुमार शामिल थे. पुलिस ने हत्या मेें प्रयुक्त खून लगे खंती को घर से जब्त कर लिया है.

हत्या का आरोपी हत्यारा पति ट्रिपल मर्डर के इस घटना के बाद भोजपुर जिले में सनसनी बन गया. अपनी ही पत्नी और बच्चों की बेरहमी से हत्या करने वाले शख्स ने दरिंदगी और रिश्ते के साथ मानवता को भी तार-ता4 कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी हत्यारे लल्लू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन पांच घंटे बाद ही वह रात में थाने से पुलिसकर्मियों को चकमा दे फरार हो गया. फरार सनकी हत्या के आरोपी को फिर से गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पूरी रात कसमकस करती रही लेकिन वह हाथ नही लगा.

ट्रिपल मर्डर के हत्यारे के पुलिस थाने से फरार हो जाने के बाद थाने में तैनात अफसरों की भूमिका संदेह के घेरे में आ गयी. हालांकि पुलिस के अनुसार हत्या का आरोपी सनकी लल्लू गिरफ्तारी के बाद मेमो पर हस्ताक्षर कराने के वक्त पुलिस के आंखों के सामने से ही चलता बना लेकिन उसे विक्षिप्त समझ किसी ने रोका ही नही. अब थाने कैम्पस से किसी का भाग जाना तो कई सवाल खड़ा करता ही है. क्या हस्ताक्षर के लिए हाजत से बाहर निकालते समय बाहर में पुलिस का सुरक्षा घेरा इतना लचर था कि अपराधी चला गया! चेन गेट बंद क्यों नहीं किया गया? थाने में PSI, दारोगा, सिपाही और चौकीदार के ड्यूटी के बाद भी आरोपी कैसे भाग गया?

घटना के बारे में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्यारा पति मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है. पारिवारिक झगड़े में वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है.

आरोपी पति ने कहा पत्नी से था परेशान

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति घर से निर्वस्त्र हालत में घूम रहा था. बाद में ग्रामीणों को जब जनकारी हुई ताे उन्होंने पुलिस काे सूचित किया और फिर पुलिस ने गांव पहुंच आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ किए जाने पर हत्यारे पति ने बताया कि पत्नी उसे परेशान करती थी.

वही पड़ोसियों की मानें तो पति की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी. घरेलू विवाद को लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था. पीरो डीएसपी ने भी गिरफ्तार पति से पूछताछ की थी तो बताया था कि चाय और खाना बनाने के लिए बोलने पर आनाकानी करती थी. जिसके बाद गुस्से में लल्लू यादव ने वारदात को अंजाम दिया.

pncb

Related Post