त्रिकुट पर्वत रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा,सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया

By pnc Apr 12, 2022 #trikut ropeway

44 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन




हादसे में गई चार लोगों की जान

एक महिला रेस्क्यू के दौरान 30 फीट नीचे गिरी ,हुई मौत

एनडीआरएफ और भारतीय सेना के गरुड़ कमांडो ने किया ऑपरेशन

रोपवे के तार टूटने से हुआ हादसा

दामोदर वैली कंपनी को काली सूची में डाला जाए

देवघर रोपवे हादसे के बाद इलाके में राहत और बचाव का काम जारी है. NDRF के साथ सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. बचाने के लिए दो हेलीकॉप्टर से मदद ली जा रही है. 07, 19, 06, 20 नंबर ट्रालियों में अब भी मौजूद लोगों के रेस्क्यू के लिए Mi 17 हेलीकाप्टर पहुंचा. 47 लोग जो ट्रॉलियों में फंसे थे उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि इसी बीच झारखंड में सियासत भी तेज हो गयी है. बता दें, देवघर के त्रिकुट पर्वत पर संचालित रोप-वे का सैप टूटने के बाद यहां एक महिला की मौत हो गई और करीब 50 लोगों के घटना वाली रात हवा में लटकने की घटना ने झारखंड का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है.. फॉग के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी परेशानी हो रही है. सेना के जवान ड्रोन के जरिए ट्राली में फंसे लोगों को खाना-पानी पहुंचा रहे थे .

डीसी और सासंद निशिकांत दुबे पूरी रात घटना स्थल पर मौजूद रहे. साथ ही प्रदेश के दो मंत्री जगन्नाथ महतो और हफीजुल हसन अंसारी कल घटना स्थल पर पहुंचे थे. इस बीच झारखंड के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा है कि रोप-वे का संचालन कर रही दामोदर वैली कंपनी को काली सूची में डालकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. इधर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने हताहत में मरने वालों को बीस लाख और घायल लोगों को दस लाख रुपए मुआवजा सरकार से देने की मांग के साथ साथ घटना की जांच की मांग की है.इधर झारखण्ड हाई कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा गया है.

PNCDESK

By pnc

Related Post