पटना में महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल शुरू


पहले दिन 46 महिला खिलाड़ियों ने लिया भाग
अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का आयोजन
6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में 200 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग





पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन के लिए 2 दिवसीय ट्रायल प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों के उपस्थिति में हुआ. उक्त अवसर पर चयनकर्ता के रूप में प्रकाश नारायण सिंह,सुरेंद्र सिंह,रवीन्द्र भारती, रिमझिम एवं कंचन उपस्थित थे.


इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि 20 से 25 दिसंबर तक अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर आयोजित 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन के लिए 2 दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया है जिसमे आज पटना और अन्य जिलों की 46 खिलाड़ियों ने शामिल हो कर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया.

राजू ने आगे कहा की कल 09 दिसंबर को बिहार के अन्य जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा. चयनकर्ता प्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि महिला खिलाड़ियों के खेल को देख कर लगता है कि अगर उन्हें सही ढंग से प्रशिक्षण मिले तो बिहार दुनिया में अपना नाम रौशन करेंगी.

वरीय क्रिकेट खिलाड़ी सह चयनकर्ता रिमझिम ने कहा कि इन खिलाड़ियों को देख कर ऐसा लगता है कि इनके खेल में वो हुनर छिपा है जो आने वाले दिनों में  देश उनके प्रतिभा का सम्मान करेगा. इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता राजीव रंजन यादव ने कहा कि पिछले वर्ष छह टीमों ने भाग लिया था जबकि इस साल प्रतियोगिता में आठ टीमें खेलेंगी.इस मौके पर विकास सिंह, सुमित झा, अखिलेश सिंह लुलन, सुशील कुमार ,नागेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे.

PNCDESK

By pnc

Related Post