बीपीएससी ने 1-5 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट भी जारी किया

By dnv md Oct 18, 2023 #BIHAR TEACHER #Bpsc result #Tre

पटना।। बिहार लोक सेवा आयोग ने कक्षा 1-5 विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. कुल 62653 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाने की बात कही है.

विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा 2023 में सबसे ज्यादा वैकेंसी कक्षा वन टू फाइव के लिए ही थी. कुल 62635 अभ्यर्थियों को सामान्य विषय में सफल घोषित किया गया है और उन्हें औपबंधित रूप से जिले का आवंटन भी कर दिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी रिजल्ट में रोल नंबर के साथ आवंटित जिला का नाम लिखा हुआ है. अभ्यर्थियों को फिलहाल आयोग के द्वारा दी गई गाइडलाइंस के मुताबिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शामिल होना होगा और उन्हें फाइनल अपॉइंटमेंट लेटर 2 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों गांधी मैदान पटना में प्राप्त होगा.

pncb

By dnv md

Related Post