घायल को अस्पताल पहुंचाने पर अब मिलेगी राशि – परिवहन सचिव

परिवहन विभाग की एक नई शुरुआत, घायलों की मदद करने वाले 70 गुड सेमेरिटन गणतंत्र दिवस पर किये गए सम्मानित
घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को अब मिलेगी राशि – परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल
जिला स्तर पर समारोह आयोजित कर मंत्री, डीएम, एसएसपी आदि के हाथों दिया गया सम्मान
हर जिले से दो-दो गुड सेमेरिटन किए गए थे चयनित
परिवहन विभाग की इस पहल की लोगों ने की प्रशंसा
सम्मान पाते देख आम लोगों में भी बढ़ा उत्साह
परिवहन सचिव ने कहा- सड़क हादसे में मदद करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
सड़क हादसे में घायल पीड़ितों की मदद में बिना किसी डर के आगे आएं लोग
ऐसे मददगार व्यक्तियों को 26 जनवरी या 15 अगस्त पर आयोजित समारोहों में किया जाएगा सम्मानित
घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार व्यक्ति को मिलेगा वाहन का खर्च
हर जिले में जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति को 50 हजार रुपया कराया गया है उपलब्ध

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले अच्छे मददगार व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) को गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. परिवहन विभाग की इस नई पहल की लोगों ने सराहना की है. यह सम्मान जिलों में मंत्री, जिलाधिकारी या एसएसपी के हाथों दिया गया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हर जिले में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा हर जिले से दो-दो गुड सेमेरिटन का चयन किया गया था.
परिवहन सचिव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले को भी अब प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके लिए प्रत्येक जिलों में अलग से राशि उपलब्ध कराई गई है. अगर कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायलों को भाड़े की गाड़ी से अस्पताल तक पहुंचाएंगे तो उन्हें उसका खर्च दिया जाएगा.





परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल

परिवहन सचिव ने बताया कि दुर्घटना के बाद गोल्डर आवर में चिकित्सा उपलब्ध कराकर पीड़ित व्यक्ति की जान बचा सकते हैं. पीड़ित व्यक्ति को अगर समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाय तो उसकी जान बचायी जा सकती है. जख्मी व्यक्ति को अस्पताल तक लाने वाले गुड सेमेरिटन से निजी या सरकारी अस्पताल में किसी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क की मांग नहीं की जाएगी. इस संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में पहली बार परिवहन विभाग द्वारा झांकी निकाली गई. झांकी में एक तरफ मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, नेपाल बस सेवा, सिटी बस सेवा को दिखाया गया. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक पर बैठे यमराज आकर्षण के केंद्र में रहा.

By Nikhil

Related Post