पटना के डीएम समेत कई आईएएस और आईपीएस का तबादला

बिहार में कई IAS और IPS इधर से उधर
पटना डीएम संजय अग्रवाल का प्रमोशन
परिवहन विभाग के सचिव बनाए गए संजय अग्रवाल
गया के डीएम कुमार रवि होंगे पटना के नए डीएम
पटना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक सिंह होंगे गया के नए डीएम

केशव रंजन को पटना नगर निगम का आयुक्त बनाया गया
जयंतकांत होंगे पश्चिम चंपारण के नए एसपी
मृत्युंजय कुमार चौधरी होंगे सुपौल के नए एसपी
जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी बनाए गए जमुई के एसपी
गौरव मंगला गया के एसपी बनाए गए
कुमार एकले बनाए गए शाहाबाद के डीआईजी
रत्न संजय कटियार बनाए गए मद्यनिषेध विभाग के आईजी




बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. नीतीश सरकार ने वर्ष 2017 के आखिरी दिन सूबे के 6 IAS और 23 IPS को इधर से पटना उधर कर दिया है. पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल को प्रमोट करते हुए उन्हें परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है.  गया के डीएम कुमार रवि को पटना के जिलाधिकारी की जिम्मेवारी दी गई है. वहीं पटना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक सिंह को गया का डीएम बनाया गया है. वहीं केशव रंजन पटना नगर निगम के नए आयुक्त होंगे.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post