पटना आ रही थी इंदौर एक्सप्रेस
बिहार के कई इलाकों के हैं यात्री
क्षतिग्रस्त डिब्बों से लगातार निकल रहे हैं शव
200 से अधिक लोग घायल
यात्रियों के परिजन का है बुरा हाल
हेल्प लाइन नंबर जारी
रेल यात्रियों के लिये मुआवजे की घोषणा
पटना स्टेशन पर डीएम संजय कुमार कर रहे हैं कैंप
पटना जंक्शन पर बना है हेल्प लाइन
देर शाम तक पहुंचेंगे कुछ यात्री
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे साढ़े बारह लाख
इंदौर से पटना के लिए 19 नवम्बर 2016 को रवाना हुई ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 110 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. कानपुर के पुरख्यां के पास रात करीब 3.15 मिनिट पर ट्रेन संख्या 19312 पटरी से उतर गई. यह हादसा कानपुर देहात के पुखरायां स्टेशन के पास दलेल नगर के पास हुआ. इस हादसे में 142 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. सूचना पर अधिकारियों के साथ झांसी-कानपुर से राहत ट्रेनों को रवाना किया गया है. जिससे हादसे में घायल और फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उनका इलाज किया जा सके.
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की सूचना है .बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके हादसे की जानकारी दी है. कहा है कि हादसा दुखद है. हर तरीके के राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं. मेडिकल और दूसरी टीमें मौके पर रवाना हो चुकी हैं. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कई बड़े अधिकारियों को घटना स्थल पर भेजा गया है साथ ही NDRF की टीम भी राहत कार्य में लग गई है .
रेल राज्य मंत्री ने कहा है कि रेस्क्यू का काम लगातार जारी है. अब सिर्फ एक बोगी से लोगों को निकालने का काम बचा है. हालांकि उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई. रेल मंत्रालय ने दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों के लिए 3.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार और साधारण रूप से घायलों के लिए 20 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
HELPLINE NO.–
Patna-
BSNL- 0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292
Railway-025-83288
Mugalsarai
BSNL- 05412-251258
05412-254145
MGS helpline
Hajipur
BSNL 06224-272230
Jhansi – 05101072
Orai – 051621072
Kanpur – 05121072
Pokhrayan-05113-270239
HELPLINE NO.–
Patna-
BSNL- 0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292
Railway-025-83288
Mugalsarai
BSNL- 05412-251258
05412-254145 MGS helpline
Hajipur
BSNL 06224-272230
Jhansi – 05101072
Orai – 051621072
Kanpur – 05121072
Pokhrayan-
05113-270239
वीडियों में देखें ..
https://www.youtube.com/watch?v=5lrmzfaIV0s