पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) । जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आज गोपनीय शाखा स्थित कार्यालय कक्ष में सी.डब्लु.जे.सी.संख्या-7519/2017 में पारित आदेश के अनुपालन हेतु उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई.
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा की गई कि चिरैयाटांड पुल, मीठापुर पुल, एक्जीविशन रोड, फ्रेजर रोड, बारीपथ, कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर एवं नाला रोड के फुटपाथ पर वेंडरों द्वारा अस्थायी रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि फुटपाथ पर अस्थायी अतिक्रमण को नियमानुसार हटाया जाय.
बैठक में यह भी समीक्षा हुई की मलाहीपकड़ी रोड नं0-04 में बस एवं त्रिपहिया वाहन (टेम्पू) चालकों द्वारा अतिक्रमण कर अस्थायी टेम्पू पड़ाव बनाया गया है. यह भी समीक्षा की गई कि पटना जंक्शन गोलम्बर के चारो तरफ टेम्पू वाहनों का अतिक्रमण रहता है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्थायी टेम्पू पड़ाव को नियमानुसार हटाया जाय.
बैठक में यह भी समीक्षा की गई कि थाना द्वारा जप्त वाहन को सड़क के किनारे रखने से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे रखे हुए जप्त वाहन को हटाया जाय.
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रोड के किनारे एवं बीचों-बीच अस्थायी अतिक्रमण को नियमानुसार हटाया जाय.
जिलाधिकारी ने बैठक में यह निर्देश दिया कि सशक्त अभियान चलाकर अस्थायी अतिक्रमण को चिन्ह्ति करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय. की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन तत्काल उपलब्ध कराया जाय ताकि माननीय उच्च न्यायालय को अवगत कराया जा सके.
बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ पुलिस अधीक्षक यातायात पी.एन. मिश्रा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद आनन्द सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें.