परंपरागत होली गीत पर हुआ “लौंडा नाच”
उदवंतनगर, 1 मार्च. उदवंतनगर प्रखंड में बुधवार को जगह जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सर्व जन अधिकार मोर्चा ने जीरो माईल पर होली मिलन समारोह जदयू नेता नंद किशोर यादव के अध्यक्षता में आयोजित किया. संचालन मोर्चा के संयोजक शेष नाथ सिंह ने किया. समारोह में संदेश के पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र राम ,पूर्व एमएलसी नागेन्द्र सिंह ,सुरेश पहलवान, रालोसपा नेता नागेन्द्र यादव, भाजपा नेता अजय सिंह, कमलेश पासवान, ललन यादव, बसंत यादव ,राम सकल भोजपुरिया सत्यनारायण यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. मौजूद लोगों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाईयां खिलाई और उदवंतनगर पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य सह ब्यास अमरदीप ने भोजपुर के पुराने परंपरागत होली गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. होली के गीतों पर लौंडा नाच देखने लोगों की भीड जुट रही.
वहीं कुसुम्हां पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने नीमा गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. पुरे पंचायत के लोगों के साथ समारोह में रंग अबीर लगाकर मिठाईयां बांटी गई. मौके पर गणेश सिंह, धर्मेन्द्र यादव, लाल बिहारी राम, हरे राम, सहित पुरे पंचायत के सैकडों लोग मौजूद थे.
मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट