अनन्या आनंद ने टी.पी.एस. काॅलेज, पटना के नाम को रौशन किया है. बी.ए. अंग्रेजी आनर्स की इस होनहार छात्रा ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. इसके लिए राज्य कराटे संघ, बिहार ने अनन्या को चालीस हजार रूपये का पुरस्कार दे कर सम्मानित किया है. नई दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनन्या ने हरियाणा को शिकस्त दे कर यह जीत हासिल की है. टीपीएस कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रो. अबू बकर रिजवी ने patnanow को बताया कि आगामी 05-07 अप्रैल को गौहाटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियागिता 2019 में अनन्या बिहार का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. स्वर्ण पद एवं पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के बाद महाविद्यालय आने पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने अनन्या का स्वागत किया एवं अपने आर्शिवाद से नवाजा. इस अवसर काॅलेज के खेल प्रभारी प्रो. कृष्णनन्दन प्रसाद, प्रो. श्यामल किशोर, अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. हेमलता सिंह, प्रो. रूपम, प्रो. अबू बकर रिजवी, प्रो. शशि भूषण चैधरी, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, ने भी अनन्या के उज्जवल भविषय एवं विजय की शुभकामना दी.