पटना के गुरुद्वारा की लाइटिंग देखते ही बन रही है. चारों ओर रंग बिरंगी लाइटिंग सिख श्रद्धालुओं को अपनी ओर गुरु के दरबार में खीँच ला रहा है. बाहर से आयी संगत भी लाइटिंग की सराहना कर रही है. पटना साहिब गुरुद्वारा में लाखोँ की सँख्या में सिख श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है.
गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के 350 वें शुकराना महोत्सव को लेकर सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम जिला प्रशासन ने किये हैं.
इधर टेंट सिटी में भी सारे इंतजाम और सुरक्षा की श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना की है.
पटना से अरुण