शुकराना समारोह की तैयारियों के कायल हुए श्रद्धालु

By dnv md Dec 24, 2017 #patna sahib #PRAKASH PARV

पटना के गुरुद्वारा की लाइटिंग देखते ही बन रही है. चारों ओर रंग बिरंगी लाइटिंग सिख श्रद्धालुओं को अपनी ओर गुरु के दरबार में खीँच ला रहा है. बाहर से आयी संगत भी लाइटिंग की सराहना कर रही है. पटना साहिब गुरुद्वारा में लाखोँ की सँख्या में सिख श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है.

क्या कहते हैं श्रद्धालु-




गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के 350 वें शुकराना महोत्सव को लेकर सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम जिला प्रशासन ने किये हैं.

इधर टेंट सिटी में भी सारे इंतजाम और सुरक्षा की श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना की है.

 

पटना से अरुण

By dnv md

Related Post