पटना।। बिहार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पर्यटन निदेशालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित पहली बैठक में पर्यटन मंत्री का स्वागत पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने किया. सचिव ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मंत्री को विभागीय संरचना, कार्यप्रणाली और संचालित की जा रही योजनाओं से अवगत कराया.

पर्यटन मंत्री को विभाग से संबंधित सर्किट यथा बुद्ध सर्किट, ईको सर्किट, सिख सर्किट, जैन सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट, शिव शक्ति सर्किट एवं गाँधी सर्किट से संबंधित पर्यटक स्थलों से अवगत कराया गया. पर्यटन विभाग द्वारा चलाये जा रहे राज्य एवं केन्द्र की योजनाओं के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी गई.साथ ही इन योजनाओं पर होने वाले व्यय की राशि से भी अवगत कराया गया. मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्राओं के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित योजनाओं तथा केन्द्रीय बजट में बोधगया के विकास के लिए घोषित योजनाओं की जानकारी दी गई.

बैठक में मंत्री ने निम्नलिखित निदेश दिए:–
• मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में जिन योजनाओं की स्वीकृति हुई है, उन सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण करें.
• पटना में बनने वाले तीन फाइव स्टार होटलों के निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप दिया जाए. इसके साथ ही निजी होटल की बुकिंग विभागीय पोर्टल के माध्यम से कराया जाए.
• पर्यटन नीति को कारगर स्वरूप में लागू करें ताकि पर्यटन प्रक्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए. बिहार पर्यटन नीति में मैरेज हॉल से संबंधित योजनाओं पर अनुदान की संभावनाओं को तलाशने का निदेश दिया.
• बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम में अभियंताओं के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी की जाए.
• विभिन्न पौराणिक मेला-महोत्सव को भव्य रूप में मनाने हेतु कार्ययोजना बनायी जाए.आगामी वैशाली महोत्सव, 2025 को भव्यतापूर्ण आयोजित करने की दिशा में जिला प्रशासन, वैशाली से समन्वय कर कार्य करने का निदेश दिया.
• ऐतिहासिक एवं पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थलों पर आवश्यकतानुसार भू-अर्जन किया जाए.
• प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज तैयार किया जाए, जिससे आमलोगों को प्रदेश भ्रमण में कठिनाई नहीं हो.
• प्रदेश के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर पर्यटन संबंधित नक्शा और जानकारी प्रदर्शित किए जाएं.
• दीघा घाट से हरिहरनाथ मंदिर, सोनपुर तक तथा दीघा घाट से कंगन घाट तक स्टीमर सेवा प्रारंभ करने की संभावनाओं पर कार्य करने का निदेश दिया.
वैशाली, मुजफ्फरपुर पर विशेष जोर
बासोकुण्ड जैन मंदिर, वैशाली, सिरूकाही मजार, कांटी, मुजफ्फरपुर, हुसैनी दरगाह, मोतिहारी, गरीब स्थान मंदिर, मुजफ्फरपुर, देवकुलीधाम, शिवहर, छिन्नमस्तिके मंदिर, कांटी, बाबा केसरनाथ, केसरिया, महात्मा गाँधी से संबंधित स्थान कामपुर गाँव, पारू प्रखण्ड, मुजफ्फरपुर पर कार्य करने की संभावनाओं पर जानकारी एकत्र करने संबंधी निदेश दिया गया.
समीक्षा बैठक में पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम नंद किशोर, महाप्रबंधक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम चंदन चौहान, मुख्य अभियंता अशोक कुमार, उप सचिव इंदु कुमारी, उप निदेशक, सहायक निदेशक सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।