डॉग और कैट शो के गोट शो का आयोजन
प्रदर्शनी में भारी तादाद में बकरी पालकों ने लिया भाग
बकरी गरीबों की गाय है
बकरी के उन्नत नस्ल में बढ़ोतरी होगी और किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं
डॉग और कैट शो के सफल आयोजन के बाद बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में गोट शो का आयोजन किया गया. इस बकरी और भेड़ की प्रदर्शनी में भारी तादाद में बकरी पालकों ने भाग लिया. जिसमें सैकड़ों किसान और उनके बकरियों का पंजीकरण हुआ. गोट शो में 157 छोटे और बड़े बकरियों का पंजीकरण हुआ जिनमें बरबरी, सिरोही, बीतल, बोर, पहाड़ी, लद्दाखी जिंक, सोजत, तोतापरी, ब्लैक बंगाल और कौरिडेल क्रॉस, तुर्की दुंबा जैसे भेड़ की प्रजाति शामिल है. गोट शो में लद्दाखी जिंक बकरी और तुर्की दुंबा भेड़ आकर्षण के केंद्र रहे. इस अवसर पर किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा उन्नत बकरी पालन पर व्याख्यान दिया गया साथ ही बकरी पालकों के समस्याओं का निदान किया गया.
गोट शो के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा की बकरी एक सांस्कृतिक पशु है जिसका भारतीय संस्कृति से एक लंबा संबंध रहा है. बकरी ना सिर्फ हमारी प्रोटीन और अन्य न्यूट्रिशनल जरूरतों को पूरी करती है बल्कि या अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करने का काम कर रही है. आज इस क्षेत्र में काफी किसान और पशुपालक आ रहे हैं और बकरी पालन कर अपना जीविकोपार्जन चला रहे हैं. बकरी के दूध से कई गंभीर व जटिल बीमारियों का इलाज संभव हो पाया है और इनके दूध उत्पादन पर काम करने की आवश्यकता है.
कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा की बकरी गरीबों की गाय है और पशुपालन का एक महत्वपूर्ण अंग है. उन्होंने किसानों को वृहद पैमाने पर बकरी पालन करने को प्रोत्साहित किया और कहा की पशुपालक और किसान भाई-बंधु आधुनिक तरीके से बकरी पालन करें, जिसके लिए विश्वविद्यालय तकनीकी गाइडेंस और ब्रीडिंग में सहयोग करेगा. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय में गोट सीमेन बैंक की स्थापना की जा रही है जिससे बकरी के उन्नत नस्ल में बढ़ोतरी होगी और किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया की प्रस्तावित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर जिसका निर्माण अभी चालू है उसमे आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनिंग सेंटर और आवासीय परिसर का निर्माण किया जाना है जो किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
PNCDESK