‘पटना को ‘पावन शहर’ बनाने के लिए जन भागीदारी जरूरी, होटल मालिक और डॉक्टर्स करें सपोर्ट’

पटना।। आज के समय में कूड़ा सोना से कम नहीं है. कूड़े का सेग्रीगेशन और प्रोसेस हमारा मुख्य टार्गेट है. इसके लिए हम चाहते हैं कि फ्लाइट में जिस तरह से आपके सीट के आगे मैगज़ीन रखी रहती है, उसी तरह शहर में चलने वाले ऑटो, बस और ई-रिक्शा में भी सफाई से जुड़ा पम्पलेट रखेंगे. ये कहना है बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन का.

पटना के आवास बोर्ड में “मिशन टोटल सेग्रीगेशन” को लेकर डॉक्टर्स, होटल मालिकों और ऑटो ड्राइवर संघ के साथ बैठक हुई जिसमें मंत्री नितिन नवीन ने कचरे के सेग्रीगेशन से जुड़ी अहम जानकारी दी. साथ ही बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों से उनका सुझाव भी जाना. इस दौरान उन्होंने ‘मेरा शहर मेरी जवाबदेही’ अभियान को शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील की.




उन्होंने कहा कि हम सभी लोग की जवाबदेही सिर्फ घर को साफ करने की नहीं है, बल्कि शहर को भी स्वच्छ रखने की है. नितिन नवीन ने कहा कि जैसे महापर्व छठ में अपना पटना ‘पावन शहर’ की तरह दिखता है, उसी तरह पूरे समय दिखते रहे यही हमारा उद्देश्य है. इसके लिए जन भागीदारी काफी जररूरी है.

मंत्री ने डॉक्टर्स और होटल के मालिकों को भी वेस्ट सेग्रीगेशन को लेकर शहर वासियों के बीच भी जाकर इस जगरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने की अपील की. साथ ही हॉस्पिटल और होटल संचालकों को अपने-अपने संस्थानों के बाहर बैनर लगाकर स्वच्छता को लेकर जागरूक करने की अपील की. उन्होंने 19 सितंबर को पटना के बापू सभागार में सभी को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

pncb

Related Post