बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया है कि 1 मई तक बिहार में कुल 466 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का पता चला है. इनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 91 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं वहीं 372 कोरोना एक्टिव मरीज बिहार में हैं, जिनका अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक NMCH में कोरोना पॉजिटिव सीतामढ़ी के 45 वर्षीय कैंसर पेशेंट की आज मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटिव 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में फिलहाल 6 अस्पतालों में कोरोना की जांच हो रही है, जिनमें से चार पटना में हैं. इनके अलावा डीएमसीएच दरभंगा और दूसरा एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में टेस्टिंग हो रही है. 3 मई से भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी कोरोनावायरस की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी.
राजेश