पटना।। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर तीन दिसंबर को आयोजित मेधा दिवस समारोह में बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक टॉपर्स को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. मैट्रिक में पूरे राज्य में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले 47 विद्यार्थियों तथा इंटर में तीनों संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय) में प्रथम 5 स्थान में से केवल चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किए हुए 17 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इंटर में तीनों संकाय ( वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 12 मेधावी छात्र – छात्राओं को बिहार दिवस’ के अवसर पर दिनांक 22.03.2022 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था.
समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 01 लाख रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 75 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 50 हजार रूपये प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें एक-एक लैपटॉप, Kindle-E-Book Reader, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किया गया. मैट्रिक वार्षिक – परीक्षा, 2022 में चतुर्थ स्थान से दशम् तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रूपया, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं लैपटॉप से सम्मानित किया गया.
इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रूपया, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं लैपटॉप प्रदान किया गया.
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2022 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के 10 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों का नाम है :- 1. अररिया, 2. भागलपुर 3. गया, 4. खगड़िया 5. मधुबनी, 6. नालन्दा, 7. पटना, 8. समस्तीपुर, 9. सारण, 10. वैशाली (अंग्रेजी वर्णानुक्रम के अनुसार in English alphabetical order) इन 10 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को समारोह में सम्मानित किया गया.
अपने संबोधन में दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद जी ने एक बात कही थी कि खुद पर कभी उम्र को हावी नहीं होने देना चाहिए. इसे शिक्षा के क्रम में यदि हम देखें तो हम यह निष्कर्षतः देखते हैं कि पढ़ाई-लिखाई या सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. हर व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी सीखता है. हम एक-दूसरे से, समाज से, गुरूजनों से मित्रों से सीखते हैं और यही हमें अहसास दिलाता है कि हम अभी भी जिन्दा हैं, तो इसलिए हमें अपने सीखने की ललक को कभी छोड़ना नहीं चाहिए. यहाँ जो भी मेधावी विद्यार्थी हैं निश्चित रूप से सभी बधाई के पात्र हैं. उनके लिए यह सफलता की पहली सीढ़ी है इसी उत्साह, लगन को जिंदगी भर आगे लेकर चलना है और तभी आप सफलता की आगे की सीढ़ियाँ चढ़ पायेंगे.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर ने “मेधा दिवस के अवसर पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दिया अपने स्वागत संबोधन में अध्यक्ष ने इस अवसर पर बिहार बोर्ड के सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन, प्रतिभा के बल पर परीक्षा में न सिर्फ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, बल्कि पूरे बिहार तथा देश को यह दिखाया है कि प्रतिभा कभी किसी परिचय की मोहताज नहीं होती जब भी बिहार के छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़ता है, तो वे हमेशा खरे उतरते हैं उन्होंने हमेशा अपनी प्रतिभा कौशल तथा मेधा के बल पर अपना परचम लहराया है.
कार्यक्रम के अंत में पटना जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालिकाओं द्वारा “देश भक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया. किलकारी बाल भवन के बच्चों ने खेल के आगे सब फेल नाटिका के माध्यम से बच्चों के शारीरिक विकास के महत्व को दर्शाया एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलजारबाग के बालिकाओं द्वारा “शिक्षा विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हुए.
pncb