टॉपर्स घोटाले में लालकेश्वर और बच्चा राय समेत 32 के खिलाफ चार्जशीट

By pnc Sep 6, 2016

बिहार में टॉपर्स घोटाला में एसआईटी ने निगरानी विभाग की विशेष अदालत में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया इसमें 20 सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों समेत कुल 32 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पटना के एसएसपी और एसआईटी के प्रमुख मनु महाराज ने कहा कि एसआईटी की ओर से आरोपपत्र दाखिल किया गया है. अभी भी इस मामले में जांच चलती रहेगी और इसमें कई और भी लोग गिरफ्तार होंगे।एसआईटी ने अपने जांच में चार हजार से अधिक पन्नों में लिखे आरोपपत्र में इस मामले से जुड़े प्रत्येक पहलुओं का उल्लेख किया है.
bihar bord
images
एसएसपी ने कहा,”एसआईटी में शामिल अधिकारियों ने इस मामले में जमीनी स्तर पर मेहनत की है हमारी कोशिश ये होगी कि इस मामले की अदालत में त्वरित सुनवाई हो सके और आरोपियों को जल्द सजा दिलवाई जाए.” बिहार में इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कला संकाय में टपर रही रूबी राय और विज्ञान संकाय में टॉपर रहे सौरव श्रेष्ठ का विषय और विशेष ज्ञान से संबंधित साक्षात्कार मीडिया में प्रसारित किए जाने से इस मामले का खुलासा हुआ था। दोनों टॉपर मामूली सवालों का भी जवाब नहीं दे पाए थे. छह जून 2016 को कोतवाली थाने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जांच आगे बढ़ने के बाद इस घोटाले का पर्दाफाश होता गया और इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई.बिहार सरकार ने पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है वहीँ विपक्ष इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग कर रहा है.इस घोटाले में बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह, उनकी पत्नी और बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) की पूर्व विधायक उषा सिन्हा, बीएसईबी के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा, वैशाली के बिशुन राय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.




By pnc

Related Post