राजवंश भारत छोड़ो, तुष्टीकरण भारत छोड़ो
पीएम मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले वीरों को किया याद
गांधी जी के आह्वान पर देशभर में भारत छोड़ो आंदोलन का बिगुल बज गया था
इस आंदोलन ने ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिलाकर रख दी थीं
वंशवाद के जरिए विपक्ष को घेरा
पीएम मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले वीरों को याद किया है. भारत छोड़ो आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट किया है.ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि.गांधी जी के नेतृत्व में इस आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई. आज भारत एक स्वर में कह रहा है: भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, राजवंश भारत छोड़ो, तुष्टीकरण भारत छोड़ो.
वंशवाद भारत छोड़ो नारे के जरिए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.दरअसल भारतीय जनता पार्टी हमेशा विपक्षी दलों पर वंशवाद का आरोप लगाती है.पीएम मोदी ने कई बार अपने चुनावी रैलियों में देश की जनता को भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले दलों से दूरियां बनाने की बात कही है.भारत की आजादी के लिए 9 अगस्त 1942 का दिन काफी महत्वपूर्ण है. गांधी जी के आह्वान पर देशभर में भारत छोड़ो आंदोलन का बिगुल बज गया था.इस आंदोलन में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हुए. इस आंदोलन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। भारत छोड़ो आंदोलन को अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इस आंदोलन ने ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिलाकर रख दी थीं.