आरा. देश के आजादी के 75 वें वर्ष के मौके पर मनाई जा रही देशभर में अमृत महोत्सव लोग खुशी और उल्लास के साथ तरह तरह से मना रहे हैं ऐसा लगता है जैसे पूरे भारतवर्ष में किसी खास पर्व का आगाज हुआ है इसी कड़ी में भोजपुर में आजादी के इस जश्न को भारत की शान तिरंगे को छात्रों और स्कूल के कर्मियों के बीच बांटकर संभावना स्कूल ने मनाया.
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति समृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में
तिरंगा वितरित किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र एवं प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यालय कर्मियो के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह एवं प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है. इसका सम्मान करना सभी का कर्तव्य है. आप सभी अपने-अपने घरों में तिरंगा लहरा कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं. मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहें. बता दें कि 2 दिन पहले ही संभावना स्कूल के बच्चों ने जब 545 बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा स्कूल से रमना मैदान में निकला था तो उसी दिन विद्यालय के प्रबंधक ने 1100 तिरंगा वितरित करने की घोषणा की थी.
PNCB
.