चोरी की गाड़ियों को ओएलएक्स पर बेचने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार

By pnc Oct 13, 2023 #olx #phulwarisif #thief arrestest

चोरी की गाड़ी का बनाते थे डुप्लीकेट कागजात

एक चार पहिया वाहन भी हुआ बरामद




फुलवारी शरीफ, अजीत

पटना में इन दोनों ओएलएक्स पर वाहन खरीद बिक्री करने वाले हो जाएं सावधान.जी हां ओएलएक्स पर चोरी की गई वाहनों को नकली कागजात बनाकर बेचने का एक बड़े गिरोह का खुलासा किया गया है. राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में ऐसे ही एक गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.पटना के फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने शहर में विभिन्न इलाकों में चोरी की गई गाड़ियों को ओएलएक्स पर बेचने वाले एक गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है.पुलिस ने इस गिरोह के लोगों के पास से एक चोरी की चार पहिया वाहन भी बरामद किया है. पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में इन लोगों ने बताया है की चोरी की गाड़ी का डुप्लीकेट कागजात बनाकर ओएलएक्स पर बेच दिया जाता था.गिरफ्तार अलोक कुमार उम्र करीब 29 वर्ष मनेर के छितरौली निवासी,शशि कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पुनपुन के उफरौल ग्राम थाना पिपरा निवासी, प्रेम मात्रम सतीश कुमार कांति उम्र करीब 27 वर्ष दानापुर शाहपुर के नरगद्दा निवासी को गिरफतार कर जेल भेजा गया है.

फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने फुलवारी शरीफ थाना में पत्रकारों को बताया कि सिवान जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने ओएलएक्स पर एक चार पहिया वाहन खरीद की, जिसकी डिलीवरी उन्हें पटना एम्स के पास की गई.फुलवारीशरीफ थाना में सिवान जिला के सोनबरसा थाना के जी०बी०नगर जिला निवासी ताजुददीन खान आवेदन पर पुलिस टीम ने अनुसंधान किया तब ओएलएक्स पर जिस गाड़ी को उन्होंने खरीदा वह गाड़ी पटना एम्स के पास से ही चोरी हुई थी. ताजुद्दीन खान ने पुलिस को बताया था कि ओएलएक्स पर चार पहिया वाहन खरीदने के बाद जब वह डीटीओ ऑफिस में कागजात का अपने नाम पर ट्रांसफर करने पहुंचे तब पता चला कि कागजात नकली है. इस कांड का अनुसंधान किया जा रहा था इस बीच इस गिरोह ने दोबारा ओएलएक्स पर एक गाड़ी बेचने का मैसेज डाला. इसके बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर चोर गैंग गिरोह के तीन साथी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

By pnc

Related Post