विश्व के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ

By pnc May 5, 2023 #america #bostan #fetus . cyesis




दुनिया में पहली बार मां के गर्भ में ही हुई बच्चे की ब्रेन सर्जरी

डॉक्टरों की एक टीम ने एक अजन्मे बच्चे की ब्रेन सर्जरी कर चमत्कार किया

बोस्टन में डॉक्टरों की एक टीम ने यह सफल सर्जरी की है. गैलेन मालफॉर्मेशन की नस के रूप मेंजानी जानेवाली दुर्लभ बीमारी का इलाज करनेके लिए सफलतापूर्वक सर्जरी की गई. चिकित्सकों की एक टीम ने मां के गर्भ में ही पल रहे एक अजन्मे बच्चे की ब्रेन सर्जरी कर चमत्कार किया है. इस तरह की यह दुनिया की पहली सर्जरी है. अमेरिकी डॉक्टरों की एक टीम ने गर्भ में पल रहे बच्चे के मस्तिष्क के अंदर एक दुर्लभ रक्त वाहिका की असामान्य स्थिति का इलाज करने के लिए उसकी ब्रेन-सर्जरी की है.

अमेरिकी शहर बोस्टन में डॉक्टरों की एक टीम ने यह सफल सर्जरी की है. रिपोर्ट में कहा गया हैकि गैलेन मालफॉर्मेशन की नस के रूप मेंजानी जानेवाली दुर्लभ बीमारी का इलाज करनेके लिए सफलतापूर्वक भ्रूण की सर्जरी की गई है. रिपोर्ट मेंकहा गया है कि गर्भ के अंदर हुई यह सर्जरी अल्ट्रासाउंड-गाइडेड प्रक्रिया थी. यह सर्जरी मार्च में हुई थी लेकिन इसके बारे में पूरी रिपोर्ट गुरुगुवार को स्ट्रोक जर्नल में प्रकाशित हुई है. इसे गैलेन मालफॉर्मेशन भी कहा जाता है।  गैलेन मालफॉर्मेशन की स्थिति तब विकसित होती है, जब ब्रेन सेहार्ट तक खून पहुंचानेवाली रक्त नलिका का विकास भ्रूण के अंदर नहीं हो पाता है. इस नली के विकसित नहीं होने से बच्चे के विकास पर बुरा असर पड़ता है और उसे कई तरह की बीमारियां होनेका खतरा रहता है.

PNCDESK

By pnc

Related Post