टीबीटी अवार्ड 2023 में भोजपुर जिला के छः शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल
आरा, 30 अगस्त. शिक्षा की लगातार गिरती स्थिति से चिंतित और इसकी छवि को सुधारने में सकारात्मक सोच वाले लोगों के हमेशा समाज में अपना योगदान रहता है. उनके सकारात्मक और इनोवेटिव तरीके ने न सिर्फ शिक्षा बल्कि सोच में भी बदलाव लाने का काम किया है. ऐसे लोगों में से 6 शिक्षकों का चयन भोजपुर जिले से टीबीटी अवार्ड के लिए होना भोजपुर के लिए गर्व की बात है.
सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा स्वत: प्रेरित होकर नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर भोजपुर जिला के छः शिक्षकों का चयन टीबीटी अवार्ड्स 2023 के लिए किया गया है, जिसको लेकर जिला के शिक्षकों में काफी हर्ष है.
क्या है टीबीटी अवार्ड
टीबीटी अवार्ड्स सरकारी विद्यालय के उन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है जो साल भर ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों से जुड़कर सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते हैं. बताते चलें कि राज्य के 40 से अधिक शिक्षाविद व उच्च पदस्थ शिक्षा पदाधिकारी इस समारोह के हिस्सा बनते हैं.
सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा बनाया व संचालित सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म “द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स” के द्वारा बिहार के 38 जिलों से चयनित शिक्षकों को 10 सितंबर दिन रविवार को अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज, पटना के विशाल सभागार में एक बड़े आयोजन के साथ इन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.
इस अवार्ड के लिए भोजपुर जिला से कुल छः शिक्षकों ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत इस उत्कृष्ट अवार्ड के लिए होने वाले समारोह में अपना बनाया है जो भोजपुर के लिए गर्व की बात है.
ये हैं चयनित शिक्षक
अपनी उत्कृष्ट शिक्षा के जरिये योगदान देने वाले शिक्षकों में
1) डॉ शिव कुमार प्रसाद , उत्क्रमित मध्य विद्यालय जैतपुर,
2) सुनिता कुमारी, उच्च विद्यालय,कारीसाथ उदवंतनगर,
3) मुन्ना कुमार सिंह, मध्य विद्यालय कारीसाथ,
4) बबिता कुमारी, उ मध्य विद्यालय, चौराई, 5) सुषमा चौधरी, उमवि कारीसाथ, अनिता पाडेय,
6) उ म विद्यालय कारीसाथ उदवंतनगर, भोजपुर, शामिल हैं. इन शिक्षकों ने नि:स्वार्थ भाव से रात-दिन मेहनत करके विद्यालयों को एक अलग पहचान दी है.
शिक्षकों ने बच्चों के भविष्य को सजाने और संवारने के लिए काफी मेहनत किया है. टीवीटी मंच के जिला मोटीवेटर डॉ शिव कुमार प्रसाद एवं सुनिता कुमारी ने 38 जिलों से चयनित इन शिक्षकों के साथ-साथ जिला के सभी छ: शिक्षकों के भी स्वर्णिम भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए उनके चयन की आधिकारिक पुष्टि की है.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट