Breaking NEWS
गुरुग्राम में रुके थे साजिश में शामिल 6 लोग, 4 गिरफ्तार, पुलिस को 2 की तलाश
FSL की टीम ने संसद पहुंचकर सबूत जमा किए
संसद भवन पर साल 2001 में हुए हमले) की 22वीं बरसी पर लोकसभा में बुधवार को उस समय अफरातफरी देखने को मिली, जब दो संदिग्ध दर्शक दीर्घा से सांसदों की बेंच पर कूद गए. ये दोनों शख्स कुछ नारे लगा रहे थे और सांसदों की बेंच पर दौड़ते हुए स्पीकर की तरफ बढ़ रहे थे.
तभी कुछ सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. पकड़े जाने से पहले दोनों युवकों ने अपने जूते खोल दिए, जिस वजह से वहां धुआं-धुआ हो गया और अफरातफरी मच गई.इस अफरातफरी के बीच लोकसभा दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.हालांकि थोड़ी देर बाद ही लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई और स्पीकर ओम बिड़ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, वह साधारण धुंआ था, चिंता की कोई बात नही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 6 लोगों के शामिल होने का संदेह है. ये सभी गुरुग्राम में ठहरे थे. पुलिस ने इन लोगों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इनके पास से कोई फोन बरामद नहीं किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें दो ने संसद के अंदर स्प्रे किया जबकि दो संसद के बाहर प्रदर्शन करते समय हिरासत में लिए गए.संसद के अंदर से पकड़े गए दोनो युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। दोनों मैसूर के रहने वाले हैं.
संसद के बाहर प्रदर्शन करने वालों में एक महिला है.इस महिला का नाम नीलम (42) बताया जा रहा है, यह हरियाणा की रहने वाली है जबकि चौथा शख्स की पहचान महाराष्ट्र के लातूर के अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद संसद भवन परिसर में दर्शकों का प्रवेश रोक दिया गया है. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि अब तक दर्शकों या आंगुतकों पर “प्रतिबंध” लगाने का कोई लिखित निर्देश नहीं आया है.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है जिसके निष्कर्ष के आधार पर एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने सदन में यह भी कहा कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा होगी और सभी दलों के नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में जरूरी सुधार किए जाएंगे.समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई। उन्होंने कहा, “यह गैस कैसी थी, यह कोई जहरीली गैस तो नहीं थी, पता नहीं.हमें संसद की सुरक्षा में भारी गंभीर खामी नजर आ रही है. इस तरह से तो कोई जूते में बम भी रखकर आ सकता है.
PNCDESK